Zomato ने टाइगर ग्लोबल, मैकरिची इंवेस्टमेंट्स से जुटाए 16 करोड़ डॉलर

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 04:23 AM (IST)

नई दिल्लीः ऑनलाइन खाना डिलिवरी करने वाली कंपनी जौमेटो प्राइवेट लिमिटेड ने टाइगर ग्लोबल और टेमासेक होल्डिंग्स की अनुषंगी मैकरिची इंवेस्टमेंट्स से 16 करोड़ डॉलर (करीब 1,173 करोड़ रुपए) का वित्त पोषण हासिल किया है। इसमें कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3.3 अरब डॉलर आंका गया है। 
PunjabKesari
जौमेटो में बहुलांश हिस्सेदारी रखने वाली प्रमुख कंपनी इंफो एज ने शेयर बाजारों को इस बारे में बृहस्पतिवार को जानकारी दी। सूचना के मुताबिक जौमेटो ने टाइगर ग्लोबल से 10 करोड़ डॉलर और मैकरिची इंवेस्टमेंट्स से छह करोड़ डॉलर का प्राथमिक निवेश जुटाया है। हालांकि, इस बारे में जौमेटो की कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News