Zepto ने जुटाई 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बड़ी फंडिंग, भारतीय निवेशकों का मिला जबरदस्त सपोर्ट
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 12:46 PM (IST)
नॅशनल डेस्क। क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto ने भारतीय निवेशकों से 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बड़ी फंडिंग जुटाई है। इस फंडिंग राउंड में भारतीय एचएनआई (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स), पारिवारिक कार्यालयों और प्रमुख वित्तीय संस्थानों से निवेश प्राप्त हुआ है। कंपनी ने आज इसकी घोषणा की और इसे भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में सबसे बड़ा 100 प्रतिशत घरेलू फंड जुटाने का रिकॉर्ड बताया। यह राशि खास तौर पर भारतीय निवेशकों द्वारा निवेश की गई है, जो इस बदलाव और विकास को समर्थन दे रहे हैं।
फंडिंग में प्रमुख निवेशक
इस फंडिंग राउंड में निवेशकों का नेतृत्व मोतीलाल ओसवाल के निजी संपत्ति प्रभाग ने किया। इसके अलावा रामदेव अग्रवाल, तापड़िया फैमिली ऑफिस, मैनकाइंड फार्मा फैमिली ऑफिस, हल्दीराम स्नैक्स फैमिली ऑफिस, सेखसारिया फैमिली ऑफिस, और कई अन्य पारिवारिक कार्यालयों ने इसमें भाग लिया। इसके साथ ही, भारतीय फिल्म उद्योग के दिग्गज, जैसे अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर, भी इस निवेश राउंड में शामिल थे।
कंपनी का उद्देश्य और भारतीय निवेशकों की बढ़ती भूमिका
Zepto ने बताया कि यह फंडिंग भारतीय निवेशकों के स्टार्टअप्स और नई कंपनियों में विश्वास और समर्थन को दर्शाती है। कंपनी के अनुसार, यह फंडिंग भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ते घरेलू विकास को भी दिखाती है। पहले जहां भारतीय निवेशक स्टार्टअप्स में जोखिम लेने में संकोच करते थे, वहीं अब उनका नजरिया बदल चुका है और वे अधिक से अधिक निवेश करने के लिए तैयार हैं।
Zepto के CEO का बयान
वहीं Zepto के CEO और सह-संस्थापक आदित पालीचा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज उनकी कंपनी ने न केवल इस बड़े पैमाने पर फंडिंग जुटाई है, बल्कि यह फंडिंग आने वाले स्टार्टअप्स के लिए एक प्रेरणा बनेगी। उन्होंने कहा कि यह एक संकेत है कि भारतीय निवेशक अब स्टार्टअप्स में निवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मोतीलाल ओसवाल के एमडी और सीईओ आशीष शंकर ने भी इस फंडिंग राउंड की सराहना करते हुए कहा कि वे Zepto जैसे डिजिटल व्यवसायों के भविष्य में विश्वास रखते हैं, जो एक बड़े फ्री कैश फ्लो पावरहाउस बनने की क्षमता रखते हैं।
आने वाले स्टार्टअप्स के लिए मिसाल
Zepto ने यह भी बताया कि इस फंडिंग से न केवल कंपनी को फायदा होगा, बल्कि यह भारतीय स्टार्टअप्स के लिए एक बड़ा उदाहरण बनेगा, जो आगामी दौर में निवेशकों से और अधिक समर्थन प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।