Company Results: इस सरकारी कंपनी को दूसरी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा, निवेशकों को देगी बोनस शेयर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 11:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकारी कंपनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है। इस नतीजे के बाद कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है। मतलब हर एक शेयर के बदले निवेशकों को दो अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की सूचना कंपनी बाद में देगी।

कंपनी का लाभ और राजस्व

दूसरी तिमाही में NMDC का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 1269 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। इसके अलावा ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू भी 20 फीसदी की वृद्धि दिखाते हुए 4807 करोड़ रुपए रहा।

शेयर की स्थिति

मंगलवार को मार्केट खुलने के करीब एक घंटे बाद शेयर की कीमत करीब 227 रुपए है। सोमवार के मुकाबले इसमें 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। शुरुआती एक घंटे में इसकी कीमत 222 रुपए तक आ गई थी। हालांकि बाद में इसमें तेजी दिखाई दी।

क्या करती है कंपनी?

एनएमडीसी सरकारी कंपनी है जो इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आती है। यह भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन इकाई है। एनएमडीसी देश की प्रमुख इस्पात निर्माण कच्चे माल की मांग का करीब 20 फीसदी हिस्सा पूरा करती है। कंपनी का मार्केट कैप 66.78 हजार करोड़ रुपए है।

क्यों जारी किए जाते हैं बोनस शेयर?

कंपनी स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने और निवेशकों के लिए इसे किफायती बनाने के लिए बोनस शेयर जारी किए जाते हैं। इस दौरान शेयर की कीमत कम हो जाती है। अगर कोई शेयर 100 रुपए का है और कंपनी 1:1 के बोनस शेयर की घोषणा करती है तो इसका मतलब हुआ कि शेयरधारक के पास दोगुने शेयर हो जाएंगे लेकिन एक शेयर की कीमत आधी रह जाएगी। इससे कुल कीमत पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News