विराट कोहली से नाराज़ जहीर खान ने कहा - तुमने मेरा करियर खत्म कर दिया! जानिए क्यों हुआ था ऐसा?

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व स्टार तेज़ गेंदबाज़ और मौजूदा समय में आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच ज़हीर ख़ान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसकी वजह सिर्फ़ उनकी कोचिंग नहीं, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी से जुड़ी एक खुशखबरी भी है- हाल ही में ज़हीर और उनकी पत्नी, अभिनेत्री सागरिका घाटगे, माता-पिता बने हैं। कपल के घर एक बेटे की खुशियां आईं है उन्होंने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह खान रखा है जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहीं इसी बीच ज़हीर खान से जुड़ा एक पुराना और दिलचस्प किस्सा फिर से सुर्खियों में है, जिसे तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने हाल ही में साझा किया। यह घटना वेलिंगटन टेस्ट की है, जो 2014 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने भारत के खिलाफ तिहरा शतक (302 रन) ठोक दिया था। ईशांत शर्मा के मुताबिक, इस पारी की शुरुआत में विराट कोहली ने ज़हीर की गेंद पर मैकुलम का एक कैच छोड़ दिया था।

कैच छूटने के बाद लंच ब्रेक पर विराट ने ज़हीर से माफी मांगी, और ज़हीर ने उस वक़्त बड़े दिल से कहा, “कोई बात नहीं, आउट कर लेंगे।” लेकिन जब चाय के वक़्त तक मैकुलम क्रीज़ पर डटे रहे, तब विराट ने दोबारा माफ़ी मांगी। ज़हीर ने फिर भी सब्र रखा। लेकिन जब तीसरे दिन तक मैकुलम आउट नहीं हुए और विराट ने फिर से ‘सॉरी’ कहा, तो ज़हीर का सब्र जवाब दे गया। ग़ुस्से में उन्होंने विराट से कहा: “तूने मेरा करियर ही खत्म कर दिया।”

ज़हीर की सफाई

हालांकि इस बयान के पीछे की सच्चाई कुछ और थी। ज़हीर ने बाद में कहा कि उन्होंने मज़ाक में एक तुलना की थी। उन्होंने कहा:“अब तक दो ही खिलाड़ी हुए हैं – किरण मोरे और विराट कोहली – जिनके छूटे हुए कैच के बाद बल्लेबाज़ों ने तिहरे शतक ठोके।” पहला उदाहरण उन्होंने ग्रहैम गूच का दिया, जिनका कैच किरण मोरे ने छोड़ा था, और दूसरा ब्रेंडन मैकुलम का।

ज़हीर ने यह भी बताया कि विराट को यह मज़ाक ज्यादा पसंद नहीं आया था, क्योंकि कैच छूटने के बाद ज़ाहिर तौर पर बहुत रन बन चुके थे। दिलचस्प बात ये है कि यही टेस्ट ज़हीर खान के करियर का आखिरी मैच भी साबित हुआ, हालांकि उन्होंने इसमें पांच विकेट झटके थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News