YSR कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक, मस्क की तस्वीर के साथ किए गए क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े पोस्ट्स

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शनिवार को हैक कर लिया गया। हैकरों ने पार्टी के ट्विटर हैंडल पर ‘बोरेड एप यॉट क्लब' (बीएवाईसी) की तस्वीरें पोस्ट कीं, जो क्रिप्टोकरेंसी बाजार में व्यापार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ‘नॉन फंजिबल टोकन' (एनएफटी) हैं। इसके अलावा कुछ पोस्ट्स में ट्विटर प्रमुख एलन मस्क की तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया।

वेबसाइट के हैक होने की पुष्टि करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्य डिजिटल निदेशक देवेंद्र रेड्डी गुररामपति ने कहा कि वे ट्विटर अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को हल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ट्विटर को शिकायत की है और वे इस पर काम कर रहे हैं। इसके जल्द ही हल होने की उम्मीद है।'' इससे पहले, एक अक्टूबर को तेलुगु देशम पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News