YSR कांग्रेस की बागी सांसद ने दिए नई पार्टी के गठन के संकेत

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्ली : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की बागी सांसद कोथापल्ली गीता ने संकेत दिया है कि वह 2019 में अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर सकती हैं। गीता ने बताया कि मैं आंध्र प्रदेश में किसी भी क्षेत्रीय दल के साथ नहीं जाऊंगी क्योंकि एक तो इन छोटे दलों में भ्रष्टाचार है और दूसरा उनके साथ वैचारिक मतभेद हैं।

उन्होंने कहा कि मैं अपना खुद का दल बना सकती हूं या किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती हूं। अगस्त में मैं अपने फैसले की घोषणा करूंगी और वाईएसआरसीपी से इस्तीफा दे दूंगी। गीता ने इससे पूर्व कहा था कि पार्टी नेताओं द्वारा कथित रूप से परेशान किए जाने के कारण उन्होंने जगनमोहन रेड्डी की अगुवाई वाली वाईएसआरसीपी से संबंध तोड़ लिए हैं।

आरक्षित संसदीय क्षेत्र अरकू से पहली बार 2014 में चुनी गई गीता ने यह भी कहा कि वह आरक्षित सीट छोड़ देंगी। उन्होंने कहा कि मैं 2019 में किसी योग्य उम्मीदवार के पक्ष में आरक्षित सीट छोड़ दूंगी और गैर आरक्षित सीट से चुनाव लड़ूंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News