YouTube का बड़ा बदलाव: 15 जुलाई से क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ेगा सीधा असर, जानें क्या हैं नए नियम

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज के डिजिटल युग में YouTube सिर्फ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि लाखों लोगों के लिए कमाई का एक बड़ा ज़रिया बन चुका है। खासकर YouTube Shorts की बढ़ती लोकप्रियता ने छोटे और नए क्रिएटर्स को भी नाम और पैसा कमाने का मौका दिया है।

लेकिन, अब YouTube अपने सिस्टम में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जो 15 जुलाई 2025 से लागू होगा। इस बदलाव का सीधा असर उन सभी लोगों पर पड़ेगा जो YouTube से कमाई कर रहे हैं या करना चाहते हैं। अगर आप भी वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ज़रूरी है।

कमाई के नियमों में बड़ा बदलाव
YouTube अब अपने पार्टनर प्रोग्राम में नए नियम लेकर आ रहा है। इन नए नियमों से क्रिएटर्स के लिए विज्ञापन से होने वाली कमाई (Ad Revenue) के साथ-साथ और भी तरीकों से कमाई के दरवाज़े खुलेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ नई शर्तों को पूरा करना ज़रूरी होगा।

YPP में जुड़ने के लिए अब ये शर्तें ज़रूरी होंगी:
➤ कम से कम 500 सब्सक्राइबर होने चाहिए।
➤ पिछले 90 दिनों में 3 वीडियो अपलोड किए हों।
➤ पिछले 12 महीनों में 3,000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए, या
➤ पिछले 90 दिनों में 3 मिलियन Shorts व्यूज होने चाहिए।

YouTube अब AI-जेनरेटेड कंटेंट, फेक न्यूज़ और हेट स्पीच पर सख्ती से नज़र रखेगा। यदि कोई क्रिएटर इन नियमों को तोड़ता है, तो उनके वीडियो को डिमॉनेटाइज किया जा सकता है। चैनल को YPP से हटाया जा सकता है, जिससे उनकी कमाई पूरी तरह बंद हो सकती है।

किन क्रिएटर्स को हो सकता है नुकसान?
इन बदलावों से कुछ खास तरह के क्रिएटर्स को नुकसान हो सकता है:
➤ जो क्रिएटर केवल शॉर्ट वीडियो बनाते हैं लेकिन उनका एंगेजमेंट (दर्शकों की सक्रियता) कम है।
➤ जिनका कंटेंट बार-बार कॉपीराइट (Copyright) उल्लंघन या रीयूज़्ड (Reused) पाया जाता है।
➤ जो क्रिएटर केवल AI-जनरेटेड वीडियो बनाकर YouTube की नीतियों का उल्लंघन करते हैं।

ऐसे क्रिएटर्स की कमाई पर सीधा असर पड़ सकता है.
इन बदलावों के नुकसान से कैसे बचें?
अगर आप YouTube पर लगातार कमाई करना चाहते हैं और इन बदलावों से बचना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है:
➤ ओरिजिनल और क्वालिटी कंटेंट बनाएं: ऐसा कंटेंट बनाएं जो आपका खुद का हो और जिसमें गुणवत्ता हो।
➤ नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें: YouTube के सभी नए नियमों और शर्तों को अच्छी तरह समझ लें।
➤ AI कंटेंट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें: यदि आप AI-जनरेटेड कंटेंट का उपयोग करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि वह YouTube की नीतियों के अनुरूप हो और उसमें आपकी अपनी रचनात्मकता भी शामिल हो।
➤ कॉपीराइट फ्री सामग्री का उपयोग करें: म्यूजिक, वीडियो और इमेज का इस्तेमाल करते समय सुनिश्चित करें कि वे कॉपीराइट-मुक्त हों या आपके पास उनका उपयोग करने का लाइसेंस हो।
➤ कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन करें: YouTube की सामुदायिक गाइडलाइंस का हमेशा पालन करें ताकि आपका चैनल सुरक्षित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News