MP पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक दिल्ली से अरेस्ट... साली के सिम से फोन कर दी थी धमकी

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 07:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की जांच पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस ने महेश पांडेय नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने धमकी देने का अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल और सिम को भी जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Vajra Prahar: क्या है वज्र प्रहार एक्सरसाइज...जिसमें आमने-सामने होगी भारत और अमेरिका की सेनाएं

गिरोह से संबंध का न होना
पूर्णिया एसपी ने बताया कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कोई संबंध नहीं है। वह पहले भी कई बड़े नेताओं के साथ काम कर चुका है। जब उसे इस धमकी के बारे में मीडिया के जरिए जानकारी मिली, तो उसने अपने यूएई में रहने वाली साली के सिम से यह योजना बनाई। महेश पांडेय ने धमकी देने के लिए एक विशेष मोबाइल और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें-  Zomato से खाना मंगवाने वाले हो जाएं सावधान, वेयरहाउस में पड़ी रेड तो सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

पप्पू यादव की सुरक्षा की मांग
कुछ समय पहले, पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिली धमकी के संबंध में एक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए कहा कि वह उनके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर सकते हैं। इसके कुछ दिनों बाद, उन्हें एक कथित कॉल आई जिसमें उन्हें धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद, पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वर्तमान में उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन अब वह जेड श्रेणी की सुरक्षा चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- Bank Holiday List : दिवाली के बाद अब इतने दिन बंद रहेंगे बैक, यहां देखें पूरी लिस्ट

पप्पू का ट्वीट
पप्पू यादव ने 13 अक्टूबर को ट्वीट किया, "एक मुजरिम सबको धमका रहा है। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।" इसी ट्वीट के बाद उन्हें धमकी मिली। पूर्णिया एसपी ने कहा कि मामले में और भी खुलासे जल्द ही किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News