ट्रेन के पहियों के पास लेटकर 290 किलोमीटर तक किया सफर, RPF ने युवक को हिरासत में लिया (VIDEO)
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 03:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने ट्रेन के पहिए के नीचे बैठकर 250 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यह शख्स हाथ झाड़ते हुए बाहर निकलता है और उसके चेहरे पर थकान नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि, यह घटना इटारसी से जबलपुर के बीच हुई, जब एक यात्री बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा करने के लिए एस-4 कोच के पहिए के नीचे छिपकर बैठ गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के आउटर पर पहुंची। रेल कर्मचारियों ने जब ट्रेन के कोचों की जांच की, तो उनकी नजर कोच के नीचे एक व्यक्ति पर पड़ी, जो पहिए के नीचे लेटा हुआ था। कर्मचारियों ने तुरंत ट्रेन रोककर उसे पकड़ लिया। युवक को तत्काल रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ट्रेन के पहियों के पास लेटकर 290 किलोमीटर तक किया सफर
— suman (@suman_pakad) December 27, 2024
मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है #Railway #MadhyaPradesh pic.twitter.com/eTVwHSfKBr
टिकट के नहीं थे पैसे
युवक ने बताया कि उसके पास टिकट के पैसे नहीं थे, इसीलिए उसने यह खतरनाक तरीका अपनाया। वह इटारसी से ट्रेन में चढ़ा था और फिर बिना डर के एस-4 कोच के नीचे बैठकर पूरी यात्रा की। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि युवक ने ट्रेन के पहिए के नीचे एक जगह बनाई थी, जहां वह आराम से बैठकर यात्रा कर रहा था। इस घटना पर रेल अधिकारियों ने गहरी चिंता व्यक्त की है, क्योंकि इस तरह के सफर में जान का भी खतरा होता है।
मामले की जांच RPF को सौंपी- हर्षित श्रीवास्तव
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले की जांच आरपीएफ पुलिस को सौंप दी गई है और पुलिस यह पता लगाएगी कि युवक ने इतनी लंबी यात्रा बिना टिकट के कैसे की। रेलवे अधिकारियों ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक तरीकों से यात्रा न करें, क्योंकि इसमें जान का जोखिम रहता है।