106 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन टनल में घुसते ही हो गई गायब !
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 05:09 PM (IST)
International Desk: दुनिया में अक्सर रहस्यमयी घटनाएं अचंभित करती रहती हैं। समुद्र में जहाजों का गायब होना या आसमान में विमानों का लापता होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन एक ऐसी घटना भी है जो ट्रेन से जुड़ी हुई है और आज भी लोगों को हैरान कर देती है। साल 1911 में इटली की राजधानी रोम से एक नई ट्रेन ट्रायल रन पर निकली थी। इस ट्रेन में 106 लोग सवार थे, लेकिन यह ट्रेन एक सुरंग में घुसते ही गायब हो गई। 113 साल बाद भी इस रहस्यमयी घटना का कोई सुराग नहीं मिला है। 1911 में रोम के एक स्टेशन से ज़ेनेटी कंपनी द्वारा निर्मित नई ट्रेन ट्रायल के लिए निकली थी।
यह ट्रेन अत्याधुनिक थी और इसके लिए लोगों को मुफ्त यात्रा का निमंत्रण दिया गया था। ट्रेन में कंपनी के कर्मचारियों समेत 106 लोग सवार हुए। कुछ ही समय में ट्रेन ने अपनी गति पकड़ ली और एक सुरंग में दाखिल हो गई। लेकिन सुरंग में घुसने के बाद ट्रेन बाहर नहीं निकली। अगले स्टेशन पर लोग ट्रेन का इंतजार करते रहे, लेकिन वह वहां तक नहीं पहुंची। इस घटना के बाद ट्रेन से गिरकर बचे दो यात्रियों ने जो बयान दिया, वह भी रहस्यमयी था। उन्होंने बताया कि ट्रेन जैसे ही सुरंग के पास पहुंची, उसमें से सफेद धुआं निकलने लगा। दोनों यात्री डर के मारे ट्रेन से कूद गए। उनके मुताबिक, ट्रेन सुरंग में घुसी और फिर कभी बाहर नहीं आई।
ट्रेन के गायब होने पर कई तरह की थ्योरी सामने आईं
1. टाइम ट्रैवल की थ्योरी : कुछ लोगों का मानना है कि ट्रेन टाइम ट्रैवल कर गई और 71 साल पीछे चली गई। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह ट्रेन 1840 में मेक्सिको में देखी गई थी।
2. पारलौकिक शक्तियों का प्रभाव : कई लोगों का मानना है कि ट्रेन को किसी अलौकिक ताकत ने अपने कब्जे में ले लिया।
3. दुनियाभर में दिखने के दावे : कुछ लोगों ने कहा कि ट्रेन के हिस्से रूस, यूक्रेन और जर्मनी में पाए गए। वहीं, मेक्सिको की एक डॉक्टर ने दावा किया कि उनके अस्पताल में 104 ऐसे लोग आए, जो पागल हो चुके थे। उनका कहना था कि वे एक ट्रेन से पहुंचे थे।