छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में दो जवान शहीद, एक पत्रकार की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 05:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में आज एक सहायक पुलिस निरीक्षक व एक जवान शहीद ​हो गए। वहीं एक पत्रकार की मौत की भी खबर सामने आई है।
 PunjabKesari
राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक(नक्सल आपरेशन) डी.एम.अवस्थी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों की कवरेज करने के लिए दिल्ली से आई दूरदर्शन की टीम जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर थाना अरनपुर क्षेत्र के निलवाया क्षेत्र में गई थी।इस टीम के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी डियूटी पर लगाए गए थे। 

PunjabKesari

दूरदर्शन की टीम और सुरक्षा कर्मियों पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया और ताबडतोड़ फायरिंग की जिसमें उप पुलिस निरीक्षक रूद्र प्रताप,एक सहायक आरक्षक मंगलू तथा दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युदानंद साहू की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो आरक्षक विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश गौतम घायल हो गए। 

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों के अनुसार इलाके में नक्सलियों की काफी संख्या में उपस्थिति की खबर है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पूरे इलाके में फिर सर्चिंग शुरू की गई है। चुनावों के दौरान तीन दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी घटना है।इससे पहले बीजापुर जिले में नक्सलियों के द्वारा किए गए विस्फोट में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गए थे और दो जवान घायल हो गए थे। नक्सलियों ने दो दिन पहले भाजपा के एक नेता के ङर पर पहुंचकर उन पर जानलेवा हमला किया था।  नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर रखा है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News