प्रयागराज में युवक की गोली मारकर हत्या, जमात पर टिप्पणी से विवाद का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के प्रयाग से एक खबर सामने आई है। जहां तबलीगी जमात को लेकर दो लोगों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इन दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने दूसरे शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। चाय की दुकान पर शुरू हुआ जुबानी विवाद कब हिंसक हो गया। वहां खड़े लोगों को इसका आभास भी नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले आरोपी को पकड़ा, फिर पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी. पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर लाश और आरोपी दोनों को कब्जे में लिया। यह पूरी घटना सुबह 9:30 बजे की है।

बताया गया है कि मृतक शख्स ने तबलीगी जमात को लेकर कुछ टिप्पणी की थी। जिससे आरोपी शख्स के सिर पर मौत सवार हो गया और गुस्से में शख्स की जान ले ली। जाहिर है पिछले महीने दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में हुए एक आयोजन में हिस्से लेने वाले तबलीगी जमात के सदस्यों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था।

प्रयागराज एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने लोगों से शांति बनाए रखने और घटना को मजहबी रंग नहीं देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 9:30 बजे की है। जब दोनों के बीच विवाद बढ़ा और आरोपी शख्स ने गोली चला दी। शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए वहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जिससे कि इलाके में कानून व्यवस्था बनी रहे। सीएम योगी ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।  साथ ही मृतक शख्स के परिवार को पांच लाख मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News