क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर खाया जहर, एक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाने वाले युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खा लिया। रजत कुमार (25) का मन्नू कश्यप (21) के साथ प्रेम प्रंसग था। बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे, जिसके चलते परिवार को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था। युवती की शादी परिवार वालों ने दूसरी जगह पक्की कर दी थी, जिसे लेकर रजत और मन्नू ने जहर खा लिया। प्रेमिका मन्नू की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि रजत का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

एसपी का बयान 
वहीं, पूरी घटना पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि तीन दिन पहले पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती के रहने वाले एक युवक और युवती द्धारा प्रेम प्रसंग के चलते जब घरवाले शादी के लिए रजामंद नहीं हुए तो दोनों ने सुसाइड करने का फैसला किया। एसपी ने कहा कि जो भी एविडेंस होंगे उनके आधार पर एक्शन लिया जाएगा, पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 
 

ऋषभ पंत की बचाई थी जान
बता दें कि, दिसंबर 2022 को हरिद्धार के गुरुकुल नारसन में सड़क हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत की रजत कुमार और उसके साथी निशु ने जान बचाई थी। एक्सीडेंट के वक्त जब पंत खून से लथपथ थे तो दोनों दोस्तों ने मिलकर क्रिकेटर को कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद पंत ने रजत और निशु को एक-एक स्कूटी उपहार के रूप में  दी थी। यहीं नहीं पंत ने एक पोस्ट शेयर कर दोनों को जान बचाने के लिए शुक्रिया अदा किया था। पंत ने कहा था कि मैं हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूंगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News