30 मिनट तक मौत से लड़ता रहा युवक, लोग बनाते रहे Video

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 05:06 PM (IST)

मुंबई: जुहू बीच घूमने गया 16 साल का एक युवक समुद्र में फंस गया। उसे फंसा देख लोग उसे बचाने की जगह मजे से मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। शाहिद हाईटाइड की वजह से लहरों में फंस गया। लहरें उसे बीच समुद्र में खींच ले गई। वह पानी से हाथ निकाल कर बचाने की गुहार लगा रहा था,लेकिन उसे बचाने की जगह बीच पर खड़े लोग मोबाइल से उसका वीडियो बनाते रहे। उसे साथ घूमने आए दादा ने अपनी जान की परवाह किए बिना समुद्र में छलांग लगा दी लेकिन वह भी सिर्फ दो मीटर तक ही पानी में जा सके। 30 मिनट तक समुद्र की लहरों के बीच संघर्ष करता हुआ युवक आखिरकार हार गया और उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक उसे तैरना नहीं आता था। पानी में फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लाइफ गार्ड के जवानों ने किसी तरह उसके शव को पानी से निकाला। शाहिद की मौत के बाद उनके घर पर मातम पसरा है। उनके परिजन आरोप लगा रहे हैं कि, जिस दौरान यह दुर्घटना हुई बीच पर लाइफ गार्ड, बीएमसी के कर्मचारी और जुहू बीच की पर्यटन पुलिस के लोग भी मौजूद थे लेकिन कोई उन्हें बचाने के लिए नहीं आया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News