टावर पर चढ़ा युवक, बोला- राम मंदिर बनाने का वादा पूरा करे BJP

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 03:38 PM (IST)

चित्तौडग़ढ़: राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ शहर में आज सुबह एक युवक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण व देश में 2 बच्चों का कानून समस्त नागरिकों पर लागू करने की मांग को लेकर टेलीफोन टावर पर चढ़ गया। सदर थाना पुलिस के अनुसार गांव देवरी निवासी जयपाल सुबह रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित टेलीफोन टावर पर चढ़ कर चिल्लाने लगा। पुलिस ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। बाद में पुलिस एवं प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उसे टावर से नीचे उतरवाया। 
PunjabKesari
जयपाल का कहना है कि भाजपा राम मंदिर बनाने का वादा कर सत्ता में आई थी, लेकिन अभी तक उसने अपना वादा पूरा नहीं किया है। इसके साथ ही उसने देश में दो बच्चों का कानून हर नागरिक पर लागू कराने की भी मांग उठाई। पुलिस ने उसकी मांगों को केंद्र सरकार तक भिजवाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि यह युवक गत वर्ष भी बोजूंदा में एक टावर पर चढ़ गया था और अपनी इन्हीं मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से मिलवाने की जिद्द कर रहा था जिसे मौके पर पहुंचे सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने समझाकर नीचे उतरवाया था और सांसद के कहने पर ही पुलिस ने इसके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News