1.35 लाख का iPhone 17 Pro युवक ने खरीदा सिर्फ ₹40,470 में... कोई एक्सचेंज या ऑफर नहीं, शेयर की स्मार्ट ट्रिक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : Apple का लेटेस्ट iPhone 17 Pro लॉन्च होने के बाद से ही लोगों के लिए खास आकर्षण बन गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,34,999 रुपये रखी गई है, लेकिन कई लोग महंगे दामों की वजह से इसे खरीद नहीं पाते । वहीं, कुछ स्मार्ट यूजर्स सेल या पुराने फोन के एक्सचेंज का फायदा उठाकर इसे कम कीमत में हासिल करते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मामला वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स ने सिर्फ 40,470 रुपये देकर iPhone 17 Pro खरीद लिया। यह पोस्ट एक्स प्लेटफॉर्म (पूर्व में Twitter) पर साझा किया गया। पोस्ट करने वाले साहिल पाहवा ने बताया कि उन्होंने HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें - Gold/Silver Crash Today: दिवाली के बाद सोना-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है रेट

कैसे खरीदा कम दाम में?

HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड पर खर्च करने पर यूजर्स को प्वाइंट्स मिलते हैं। इन प्वाइंट्स को स्मार्टबाय पोर्टल पर रिडीम करने पर यह लगभग 10 गुना ज्यादा वैल्यू के हो जाते हैं। साहिल ने स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए, जिनमें ऑर्डर आईडी और प्रोडक्ट वैल्यू 1,34,999 रुपये दिखाई गई। उन्होंने क्रेडिट कार्ड के 94,430 प्वाइंट्स का इस्तेमाल किया और शेष 40,470 रुपये की कैश पेमेंट की।

कौन उठा सकता है फायदा?

HDFC या अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स, जो रिवार्ड प्वाइंट्स कमाते हैं, वे भी इसे रिडीम कर स्मार्टबाय या अन्य पोर्टल्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, इतने बड़े रिवार्ड्स से iPhone जैसी महंगी चीज़ कम कीमत में लेना कम ही देखने को मिलता है।

इस उदाहरण से यह साफ है कि अपने क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स को सही तरीके से इस्तेमाल करके बड़ी बचत की जा सकती है। यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्वाइंट्स की वैल्यू चेक करें और उन्हें रिडीम कर स्मार्ट खरीदारी करें।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News