कार में जलकर राख हुआ युवक, ड्राइवर सीट के पास फंसा रह गया कंकाल, पास खड़े देखते रहे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 11:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर नर्मदापुरम जिले में रोड एक्सीडेंट के बाद आग की चपेट में आने से कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हुई। लोग इस मंजर को फोन में रिकॉर्ड करते रहे, जबकि युवक इस आग में तड़पता रहा। घटना के बाद उस लड़के का केवल कंकाल ही दिखाई दे रहा था।

PunjabKesari

घटनास्थल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के दूर खड़े होकर जलती हुई कार को देख रहे हैं। वे कह रहे हैं, ''अरे! सीट के नीचे वो फंसा हुआ है... उसका कंकाल दिख रहा है... ड्राइवर सीट के पास फंसा है। वो पूरी तरह जल चुका है, इतना समय नहीं लगता यार।''

PunjabKesari

बता दें कि नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में सोमवार रात तकरीबन 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां पर  कोटलाखेड़ी गांव के पास दो कार आपस में टकरा गईं। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही एक कार सामने से आ रही टवेरा गाड़ी से टकरा गई थी और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे आ गई। इसके बाद कार में आग लग गई। उस वक्त कार में 3 लोग सवार थे। इसमें से दो युवक वंश राठौर और सूरज धनगर बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि अवतार सिंह राजपूत कार में ही फंसा रह गया। आग की चपेट में आने से अवतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News