''मेरे मरने के बाद शरीर दान कर देना...'' 13 साल के छात्रा के सुसाइड नोट में लिखी बातें पढ़कर रो पड़ेंगे आप
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 13 साल की छात्रा ने अपनी माँ से डांट पड़ने के बाद आत्महत्या कर ली। यह घटना एक स्कूल कॉपी के गुम हो जाने के बाद हुई। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने अपनी मृत्यु से पहले दो सुसाइड नोट भी छोड़े हैं।
ये भी पढ़ें- Online shopping या Fraud? 60 करोड़ का फ्रॉड, 943 बैंक खाते और 104 सिम कार्ड... साइबर क्राइम ने किया बड़े इंटरनेशल गिरोह का पर्दाफाश
क्या हुआ था उस दिन?
पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार सुबह हुई। 13 वर्षीय साल के छात्रा अपने स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। जब उसकी माँ उसका स्कूल बैग पैक कर रही थीं, तो उन्हें उसकी Civics की कॉपी नहीं मिली। यह कॉपी स्कूल में जाँच के लिए जरूरी थी। कॉपी न मिलने पर उसकी माँ ने उसे डांटा और अपने छोटे बेटे को स्कूल छोड़ने चली गईं। उन्होंने आराध्या को वापस आने तक कॉपी ढूंढने के लिए कहा। जब उसके पिता छोटे बेटे को छोड़ने के बाद घर लौटे तो उन्होंने आराध्या को गायब पाया। तलाश करने पर उन्हें पहली मंजिल पर बच्चों के पढ़ने वाला कमरा अंदर से बंद मिला। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो आराध्या को अंदर लटका हुआ पाया।
ये भी पढ़ें- लाडली बहना योजना: 26 लाख महिलाओं के बैंक खाते में नहीं आएगी 14वीं किस्त? जानिए क्या है पूरा मामला
सुसाइड नोट में लिखा दर्दनाक संदेश
पुलिस को मौके से दो सुसाइड नोट मिले हैं। एक टिश्यू पेपर पर लिखा था, जबकि दूसरा उसकी कॉपी पर। इन नोट्स में आराध्या ने अपने माता-पिता से मरने के बाद अपने शरीर को किसी जरूरतमंद को दान करने की इच्छा जताई। इसके अलावा उसने अपने छोटे भाई के लिए कुछ चीजें जैसे उसका कंप्यूटर टेबल और अपना कमरा देने के लिए भी कहा। यह नोट बच्ची की मानसिक स्थिति और उसकी आखिरी इच्छाओं को दिखाता है, जिसने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
कटारा हिल्स पुलिस थाने के एसआई वासुदेव सविता ने बताया कि मृतक छात्रा का नाम आराध्या सिंह था, जो प्रणय सिंह की बेटी थी और अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है। यह घटना माता-पिता और बच्चों के बीच संवाद की कमी और छोटी सी बात पर होने वाली प्रतिक्रियाओं के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है।