दुल्हन का भाई गायब और शादी में टीवी पर था ध्यान... भारत-पाकिस्तान मुकाबले का ये किस्सा आपने नहीं सुना होगा

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर हुआ था। इस मैच में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जिसने क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना ली। पाकिस्तान की टीम भारतीय दौरे पर थी और पहले टेस्ट मैच को 12 रनों से जीत चुकी थी, लेकिन दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान की पूरी टीम को एक अविश्वसनीय तरीके से आउट किया।

मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान को जीत के लिए 420 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। शुरुआत में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया था। सईद अनवर ने शानदार अर्धशतक लगाया और शाहिद अफरीदी उनके साथ मजबूती से बल्लेबाजी कर रहे थे। भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी टीम के सभी गेंदबाजों को आजमाया, जिसमें वेंकटेश प्रसाद, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ और खुद अनिल कुंबले भी शामिल थे, लेकिन वे किसी को भी सफलता नहीं दिला पाए थे।

तभी, पाकिस्तानी पारी के 25वें ओवर में कुंबले ने शाहिद अफरीदी को 41 रन पर आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने विकेटों का सैलाब देखा। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 101 रन था और टीम ने बिना किसी विकेट के शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अगले ही ओवर में कुंबले ने एक-एक करके पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान का स्कोर 127 पर आते-आते उसने पांच विकेट गंवा दिए थे। कुंबले ने अपने जादू से पाकिस्तानी बल्लेबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। कप्तान वसीम अकरम ने 37 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। अंत में कुंबले ने पाकिस्तान के सभी 10 विकेट चटकाए और टीम को 207 रन के स्कोर तक समेट दिया, जिससे भारत को एक शानदार 212 रनों से जीत मिली।

इस दिन के बारे में कुंबले ने एक दिलचस्प घटना भी शेयर की, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। कुंबले ने बताया कि उन्हें कुछ साल बाद अहमदाबाद में एक व्यक्ति से मुलाकात हुई, जिसकी उसी दिन शादी थी। उस व्यक्ति ने बताया कि उसी दिन शाम को उसका विवाह समारोह था और रस्मों के लिए दुल्हन के भाई का वहां मौजूद होना जरूरी था। लेकिन इस खास दिन पर दुल्हन का भाई कहीं नहीं दिखाई दिया। बहुत तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। बाद में पता चला कि वह दुल्हन का भाई शादी के बजाय उस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को देखने में व्यस्त था, जिसमें अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लिए थे। इस समय सभी लोग शादी के बजाय मैच का आनंद ले रहे थे। कुंबले ने इस घटना को बड़े ही हास्यपूर्ण अंदाज में सुनाया और बताया कि कैसे उस दिन क्रिकेट ने शादी के समारोह में भी अपनी जगह बना ली थी। इस तरह का अद्भुत प्रदर्शन और इस दिन से जुड़ी यादें अनिल कुंबले के करियर का अहम हिस्सा बन गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News