आपने सुप्रीम कोर्ट को पोस्ट ऑफिस बना दिया...यह हमारा काम नहीं है, CJI ने वकील को लगाई फटकार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 09:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वह जनहित याचिका खारिज कर दी, जिसमें केंद्र सरकार को यह निर्देश देने का आग्रह किया गया था कि वंदे भारत ट्रेन केरल के तिरूर रेलवे स्टेशन पर रोकी जाए। कोर्ट ने कहा कि यह मामला सरकार के नीतिगत क्षेत्र के तहत आता है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा ने पी.टी. शीजीश की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।
चीफ जस्टिस ने फटकार लगाते हुए कहा कि आपने तो शीर्ष अदालत को डाकघर में बदल दिया है। सीजेआई ने याचिकाकर्ता पीटी शीजिश को फटकार लगाते हुए कहा कि आप चाहते हैं कि हम तय करें कि वंदे भारत ट्रेन कहां रुके? क्या हमें इसके बाद यह तय करना चाहिए कि दिल्ली-मुंबई राजधानी को कहां रोकना है? पीठ ने कहा कि आप चाहते हैं कि वंदे भारत तिरुर में रुके। हम उसे (सरकार को) निर्देश नहीं देंगे। यह कार्यपालिका के नीतिगत क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
याचिका खारिज की जाती है।” अदालत ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष एक प्रतिवेदन के रूप में याचिका दायर करने की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया। तिरुर केरल के मलप्पुरम जिले का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है और दक्षिणी रेलवे के प्रशासनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे द्वारा संचालित छोटी दूरी की ट्रेन सेवा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन से केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन राजधानी तिरुवनंतपुरम को राज्य के उत्तरी जिले कासरगोड से जोड़ती है।