Digital Payments: बिना Bank Account के भी कर सकते हैं UPI का इस्तेमाल, जानिए कैसे
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 07:09 PM (IST)
नेशनल डेस्क: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल आजकल बहुत आसान हो गया है, जिससे हर वर्ग के लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। हालांकि, कई लोग बैंक अकाउंट न होने के कारण UPI का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। खासकर बच्चों को, जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है, यह समस्या अधिक होती है। लेकिन अब, UPI Circle फीचर के जरिए आप बिना बैंक अकाउंट के भी UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के माध्यम से एक ही बैंक अकाउंट से कई परिवार के सदस्य लेन-देन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि UPI Circle क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
UPI Circle क्या है?
UPI Circle एक ऐसा फीचर है, जो परिवार के विभिन्न सदस्यों को एक ही बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट करने की सुविधा देता है। इसका फायदा उन लोगों को होता है जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है या जो एक ही बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, एक प्राथमिक यूजर अधिकतम पांच सेकेंडरी यूजर्स जोड़ सकता है।
UPI Circle का इस्तेमाल कैसे करें?
UPI Circle का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:
-
Step 1: सबसे पहले BHIM-UPI ऐप या अपने पसंदीदा UPI ऐप पर जाएं और 'UPI Circle' ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर 'Add Family or Friends' बटन पर क्लिक करें।
-
Step 2: आप अपने परिवार या दोस्तों को दो तरीकों से जोड़ सकते हैं: QR कोड स्कैन करके या UPI ID डालकर। हम UPI ID विकल्प का उपयोग कर रहे हैं। जब आप UPI ID डालेंगे तो 'मेरे UPI सर्कल में जोड़ें' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद उस व्यक्ति का फोन नंबर डालें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं (यह व्यक्ति आपकी संपर्क सूची में होना चाहिए)।
-
Step 3: अब आपके पास दो विकल्प होंगे: 'spend with limits' (सीमित राशि से खर्च) या 'approve every payment' (हर भुगतान को मंजूरी देना)। पहले विकल्प में, आप एक सीमा निर्धारित करते हैं और दूसरा यूजर उस सीमा के भीतर लेन-देन कर सकता है। दूसरे विकल्प में, आपको हर लेन-देन को मंजूरी देनी होती है। अपनी जरूरत के हिसाब से एक विकल्प चुनें और 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।
-
Step 4: यदि आपने 'spend with limits' चुना है, तो आपको तीन इनपुट डालने होंगे। उसके बाद 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें। फिर अपना UPI पिन डालें और सेकेंडरी यूजर आपके UPI सर्कल में जुड़ जाएगा।
बस, इस तरह आप बिना बैंक अकाउंट के भी UPI Circle का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने परिवार के अन्य सदस्य भी UPI का फायदा उठा सकते हैं।