सोलर पम्प लगवाने के लिए कर सकते हैं आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 07:11 PM (IST)

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर -(अर्चना सेठी) हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत हरियाणा के किसानों के लिए सोलर पम्प लगवाने हेतु 23 अक्तूबर से 7 नवम्बर, 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग व हरेडा के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किसान द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर 3 एच.पी. से 10 एच.पी. सोलर पम्प के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिन किसानों ने 23 जून,2023 से 12 जुलाई,2023 के दौरान आवेदन किया था उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इन किसानों को फिर से लाभार्थी हिस्सा जमा करवाने का मौका दिया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि बिजली आधारित कनैक्शन (यूएचबीवीएन/डीएचबीवीएन) के मौजूदा आवेदकों को सौर ऊर्जा पम्प के कनैक्शन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। चयनित लाभार्थी पोर्टल पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कम्पनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना आपको पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी।

 

उन्होंने बताय कि किसान को अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पम्प का चयन करना होगा। किसान को अपने खेत में केवल बोर  करवाना होगा बाकि पम्प स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा। सोलर पम्प योजना की नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी विभाग की वैबसाइट www.hareda.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News