योग दिवस से पहले मिल्खा सिंह मिनी मैराथन रवाना करेंगे

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2016 - 10:09 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रसिद्ध धावक मिल्खा सिंह, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले 18 जून को राष्ट्रीय राजधानी में एक मिनी मैराथन या ‘योग दौड़’ को रवाना करेंगे। युवाओं के लिए छह किलोमीटर की इस मिनी मैराथन को ‘शांति एवं एकता के लिए योग दौड़’ का नाम दिया गया है। यह इंडिया गेट से शुरू होगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया,‘‘विभिन्न संगठनों से करीब 6,000 प्रतिभागी इस योग दौड़ में हिस्सा लेंगे। इस मिनी मैराथन को पद्मश्री मिल्खा सिंह रवाना करेंगे।’’  

 
यह मिनी मैराथन राजपथ-रफी मार्ग के रास्ते मानसिंह रोड, डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद रोड, जनपथ, राजपथ होते हुए इंडिया गेट पर ही खत्म होगा। खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय और यूएनआईसी के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस मैराथन में नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, पतंजलि योग पीठ, यूथ विंग्स आफ लायन क्लब, राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन और ब्रह्म कुमारी सहित अन्य संगठन के युवा हिस्सा लेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News