यस बैंक के सह-प्रोमोटर राणा कपूर को ऋण दुरूपयोग मामले में जमानत, अन्य मामलों में जेल में ही रहेंगे
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 08:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विशेष पीएमएलए अदालत ने 200 करोड़ रुपये की ऋणराशि के कथित रूप से अन्यत्र उपयोग से जुड़े धन शोधन के मामले में यस बैंक के सह- प्रवर्तक (प्रोमोटर) राणा कपूर को शनिवार को जमानत दे दी है। लेकिन, कपूर अभी जेल से बाहर नहीं आएंगे क्योंकि अभी भी येस बैंक के कथित घोटाले सहित वह कई अन्य मामलों में आरोपी हैं।
विशेष धन शोधन रोधी कानून (पीएमएलए) न्यायाधीश एम. जी. देशपांडे ने उन्हें जमानत दे दी। हालांकि, अभी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। विभिन्न मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के बाद मार्च 2020 से ही कपूर (63) जेल में बंद हैं।