येचुरी का पीएम पर साधा निशाना, उपलब्धियों के बखान के लिए आंकडों का हेर-फेर

punjabkesari.in Sunday, Dec 23, 2018 - 08:05 PM (IST)

कोलकाताः माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियों की गुलाबी तस्वीर पेश करने के लिये आंकड़ों में हेरफेर का सहारा ले रहे हैं।

येचुरी ने दावा किया कि मोदी की यह घोषणा कि 99 फीसद वस्तुओं पर 18 प्रतिशत से कम जीएसटी लगेगा, असल में तथ्यात्मक कम और भावनात्मक ज्यादा है क्योंकि 97 फीसद वस्तुएं या सेवाएं पहले से ही 18 प्रतिशत या उससे कम जीएसटी दर के दायरे में हैं। उन्होंने जर्मनी में नाजी शासन के दौरान हिटलर के प्रचार मंत्री से प्रधानमंत्री की तुलना करते हुए कहा, ‘‘मोदी द्वारा अपनाए गए तरीके गोएबल्स से भी आगे हैं।’’

माकपा द्वारा यहां आयोजित कार्ल माक्र्स की 200वीं जयंती समारोह से जुड़े कार्यक्रम में येचुरी ने कहा, ‘‘तथ्यों को विकृत करने के लिये आंकड़ों से छेड़छाड़ की जा रही है।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐसे हेरफेर का सहारा ले रहे हैं जो उनके हितों के अनुरुप हों और राजग सरकार की उपलब्धियों की गुलाबी तस्वीर पेश करे, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News