हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर यासीन मलिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 04:35 PM (IST)

 श्रीनगर: जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के चेयरमैन यासीन मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कश्मीर घाटी में ईद से पहले हिंसा की आशंका के चलते ऐसा किया गया है। कश्मीर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और ऐसे में अलगाववादियों पर शिकंजा कसने लगा है।


पुलिस और प्रशासन को इस बात का शक है कि ईद से पहले कश्मीर में अलगाववादी हिंसा भडक़ा सकते हैं। यासीन मलिक को उनके मैसूमा स्थित आवास से हिरासत में लिया गया है। कश्मीर में शुक्रवार की नमाज के बाद भी हिसंक प्रदर्शन हुए। वहीं वीरवार रात को भीड़ ने जामिया मस्जिद के बाहर जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी को पीट-पीट कर मार डाला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News