रेप केस में RCB खिलाड़ी यश दयाल पर कसा शिकंजा, गिरफ्तारी रोकने से हाईकोर्ट ने किया इंकार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 08:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आईपीएल 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। जयपुर में एक नाबालिग लड़की द्वारा उन पर बलात्कार का आरोप लगाए जाने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि चूंकि पीड़िता नाबालिग है, इसलिए पुलिस कार्रवाई या गिरफ्तारी पर अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती।

नाबालिग पीड़िता का आरोप – दो साल तक चला शोषण
जयपुर के सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन में 23 जुलाई 2025 को एक 19 वर्षीय युवती ने यश दयाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि वह एक उभरती हुई क्रिकेटर है और उसकी मुलाकात 2023 में यश दयाल से हुई थी, जब वह सिर्फ 17 साल की थी। पीड़िता के अनुसार, यश ने उसे क्रिकेट करियर में आगे बढ़ाने के बहाने भावनात्मक व शारीरिक शोषण किया। उसने आरोप लगाया कि पहली घटना 2023 में जयपुर के सीतापुरा इलाके में एक होटल में हुई, जहां यश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यह शोषण लगभग दो साल तक चला।

"नाबालिग से जुड़ा मामला, रोक नहीं लगाई जा सकती"- हाईकोर्ट
यश दयाल की ओर से पेश वकील कुणाल जैमन ने दलील दी कि गाजियाबाद में भी एक महिला ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया था, जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहत दी थी। हालांकि, राजस्थान हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि चूंकि यह मामला एक नाबालिग लड़की से जुड़ा है, इसलिए गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई जा सकती। अदालत ने केस डायरी मंगवाई है और अगली सुनवाई 22 अगस्त 2025 को तय की गई है।

गाजियाबाद में भी पहले से विवादों में घिरे हैं यश दयाल
यह यश दयाल पर लगने वाला पहला आरोप नहीं है। जुलाई 2025 में गाजियाबाद की एक महिला ने उन पर शादी का झूठा वादा करके पांच साल तक शारीरिक व भावनात्मक शोषण करने का आरोप लगाया था। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 15 जुलाई को उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी थी। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि "कोई व्यक्ति किसी को पांच साल तक बेवकूफ नहीं बना सकता।" यश ने इस केस में दावा किया था कि महिला ने उन्हें शादी के लिए ब्लैकमेल किया और उनका iPhone, लैपटॉप चुराने के साथ-साथ पैसे भी ऐंठे। अब सभी की नजरें 22 अगस्त को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं। इस बीच, RCB प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो यश दयाल का क्रिकेट करियर गंभीर संकट में पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News