एक मॉल सहित 15 करोड़ की संपत्ति का मालिक है कश्मीर की आजादी का ठेकेदार यासीन मलिक

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 03:53 PM (IST)

श्रीनगर : खुद को कश्मीर की आजादी का दिवाना कहने वाला जेकेएलएफ चेयरमैन यासीन मलिक करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। इस बात का खुलासा एनआईए की जांच में हुआ है। जांच एजेंसी के अनुसार श्रीनगर में मलिक की 12 संपत्तियां हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि उसके रिश्तेदारों के नाम पर जो संपित्त है उसकी कीमत भी करोड़ों में है। वहीं श्रीनगर में मलिक का एक मॉल भी है। एनआईए ने हाल ही में टेरर फंडिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है। एजेंसी ने जहूर वताली नामक एक कश्मीरी बिजनेसमैन का भी जिक्र किया है और उस पर हवाला नेटवर्क के माध्यम से पैसे जुटाने का आरोप है और मलिक और उसके बीच पैसे का लेन-देन हुआ है।

 


मलिक कश्मीर के मामले में एक शातिर भूमिका अदा करता आया है। उसके खिलाफ कई आरोप हैं और वो पूरी तरह से पाकिस्तान का समर्थक है। हाल ही में उसे तीस वर्ष पुराने डा रूबिया सईद अपहरण मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसने पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती सईद की बेटी का अपहरण किया था जिसके बदले में भारत को खूंखार आतंकियों को छोडऩा पड़ा था। जेकेएलएफ को कश्मीर में बैन कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News