Whatsapp vs X Chat: एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान! WhatsApp को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया X Chat
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 04:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नई मैसेजिंग सर्विस 'X Chat' लॉन्च की है। मस्क का लक्ष्य इस नई चैट सर्विस के जरिए मैसेजिंग ऐप WhatsApp और देसी ऐप Arattai जैसे प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर देना है। मस्क ने खुद पोस्ट करके बताया कि X ने एक पूरी तरह से नई communication service शुरू की है।
<
🚨 X ROLLS OUT “XCHAT” - UNIFIED DMs + ENCRYPTED CHATS IN ONE PLACE
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) November 13, 2025
X just pushed its biggest messaging upgrade yet:
XChat, a single inbox that blends your regular DMs with fully encrypted chats.
No more scattered menus.
No more hunting for the “encrypted” tab.
Everything… https://t.co/eweX1cDG9V pic.twitter.com/fpK9ln8OnY
>
ये हैं इसके नए और एडवांस फीचर्स
X Chat को कई नए और एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जो प्राइवेसी पर खास जोर देते हैं:
1. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (End-to-End Encryption): अब ग्रुप मैसेज और मीडिया सहित सभी मैसेज एन्क्रिप्टेड होंगे, जिससे प्राइवेसी बनी रहेगी।
2. स्क्रीनशॉट्स ब्लॉक (Screenshot Block): यह सबसे बड़ा फीचर है। चैट की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यूजर्स के पास स्क्रीनशॉट्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन होगा, जिससे सामने वाला व्यक्ति सीक्रेट मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।
3. 'डिलीट' मैसेज का निशान नहीं: WhatsApp पर मैसेज डिलीट करने पर 'This message was deleted' का निशान दिखाई देता है, लेकिन X Chat पर यह निशान नहीं दिखाई देगा।
4. एडिट/डिलीट/गायब करने की सुविधा: यूजर्स भेजे जा चुके मैसेज को एडिट, डिलीटऔर Disappear भी कर सकेंगे।
5. अलग मैसेजिंग इनबॉक्स: इस फीचर के आने के बाद भी यूजर्स DM और नई मैसेजिंग सर्विस के तहत आने वाले मैसेज को अलग-अलग देख सकेंगे।
ऑडियो, वीडियो और फाइल ट्रांसफर
मस्क ने यह भी जानकारी दी है कि नई कम्युनिकेशन सर्विस के तहत यूजर्स एन्क्रिप्शन के साथ मैसेजिंग, ऑडियो, वीडियो और फाइल ट्रांसफर भी कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही 'X Money' जारी करने का भी संकेत दिया है।
X Chat का उपयोग कैसे करें?
X Chat सर्विस को अभी सिर्फ iOS और वेब वर्जन पर लॉन्च किया गया है। इसे X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के DM सेक्शन में जाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।
