रामनगरी अयोध्या में चल रहा था गलत काम, गेस्ट हाउस से 12 महिलाएं गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पवित्र नगरी अयोध्या में एक बार फिर अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ हुआ है। फतेहगंज पुलिस चौकी से महज 500 मीटर दूर स्थित रानी सती गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस गेस्ट हाउस में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए शुक्रवार देर रात कोतवाली नगर पुलिस ने सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की। इस दौरान 12 युवतियों और कुछ युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

गोरखपुर और बिहार की हैं अधिकतर युवतियां

पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई युवतियों में अधिकांश गोरखपुर और बिहार की रहने वाली हैं। सेक्स रैकेट का मुख्य संचालक गणेश अग्रवाल नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही गेस्ट हाउस मालिक और उसके दो सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि इस गेस्ट हाउस में कई वर्षों से अवैध गतिविधियां चल रही थीं। युवतियों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी और वे अपने चेहरों को दुपट्टे से छिपा कर रखती थीं, ताकि किसी को शक न हो।

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे रैकेट

सीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या में मसाज पार्लर की आड़ में भी कई स्थानों पर इस तरह के रैकेट चलने की जानकारी मिली है। पुलिस अब इन पर भी सख्त नजर बनाए हुए है।

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत रखी जा रही निगरानी

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' योजना के तहत पूरे अयोध्या में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सभी प्रमुख चौराहों और रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और गेस्ट हाउस व होटलों की नियमित निगरानी की जा रही है। किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News