साहित्यकारों , फिल्मकारों के बाद अब पूर्व सैनिक लौटाएंगे सम्मान

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2015 - 07:32 PM (IST)

नई दिल्ली: ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना लागू करने के प्रति सरकार की बेरुखी को देखते हुए इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट से जुड़े पूर्व सैनिकों ने अपने पदक लौटाने और ‘काली दिवाली’ मनाने का फैसला किया है।  जंतर मंतर पर धरने पर बैठे मूवमेंट के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सतबीर सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक अपने पुरस्कार लौटाएगे और काली दिवाली मनाएंगे। इस फैसले के बारे में नौ नवंबर को सरकार को सूचित किया जाएगा और फिर अगले दो दिन पूरे देश में पूर्व सैनिक विरोधस्वरूप अपने पुरस्कार लौटाएंगे। 
 
इस बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वन रैंक वन पेंशन की अधिसूचना दिवाली से पहले कर दी जाएगी। सरकार ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया था कि बिहार चुनाव खत्म होने के बाद वन रैंक वन पेंशन योजना लागू कर दी जाएगी। इससे पहले सरकार ने पांच सितंबर को वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की थी जिसके बाद पूर्व सैनिकों ने जंतर मंतर पर भूख हड़ताल खत्म कर दी थी लेकिन धरना जारी रखा था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News