फिर दंगल की तैयारी में पहलवान, अब इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन...गंगा जी में बहाएंगे अपने मेडल
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 01:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को रविवार को हिरासत में ले लिया गया था और उनका धरना खत्म कराया गया था। सोमवार रात तक सभी पहलवानों को रिहा कर दिया गया। अब रिहा होने के बाद पहलवान अपने अगले दंगल की तैयारी कर रहे हैं।
बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने ऐलान किया है कि वे अपने सारे मेडल हरिद्वार में गंगा जी में बहाएंगे। पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया कि मंगलवार शाम को 6 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होंगे और गंगा जी में मेडल प्रवाहित करेंगे।
इसी के साथ पहलवान ने कहा कि मेडल उनकी जान हैं और इसके बिना जीना भी उनके लिए मुश्किल हैं इसलिए वे इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। बंजरंग पुनिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर पहलवानों की तरफ से लिखे खुले पत्र को शेयर किया है।
बता दें कि रविवार (28 मई) को पहलवानों ने नए संसद भवन के उद्धाटन पर खलल डालने की कोशिश करनी चाहिए। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने एक नहीं मानी तो उनपर एक्शन लिया गया। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया और जंतर-मंतर से उनका सारा सामान उठा दिया गया। पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।