किडनी देकर दुनिया का दिल जीत लिया इन दो हिंदू मुस्लिम युवाओं ने

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2016 - 10:11 PM (IST)

नागपुर: जिस देश की राजनीतिक रोटियां सांप्रदायिकता के तवे पर पकाई जाती हों उसी देश की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर दो व्यक्तियों ने मानवता की एक खूबसूरत तस्वीर पेश की है। दरअसल एक अस्पताल में किडनी के दो मरीज थे। एक खामगोंव का तीस वर्षीय हिंदू और दूसरा कापंटी निवासी 35 वर्षीय मुसलमान। ये दोनों काफी दिनों से डायलीसिस पर चल रहे थे। 
 
दोनों को किडनी ट्रांसप्लांट की सख्त जरूरत थी। दोनों के ब्लडग्रुप किसी भी परिजन से न मिल पाने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर दोनों परिवार वालों ने किडनी की अदला-बदली करने का फैसला लिया। खामगांव के मरीज की बहन वॉकहार्ड अस्पताल के यूरोसर्जन डॉक्टर संजय कोल्टे की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। वह कहती हैं कि डॉक्टर साहब न होते तो उसके भाई की जान नहीं बच पाती। कापंटी निवासी के परिजनों के पास पैसा न होने की वजह से उन लोगों ने चंदे से जमा हुए धन से किडनी का ऑपरेशन करवाया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News