भारत ने मालदीव के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार का काम किया शुरू

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 10:13 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारतीय विमानन प्राधिकरण ने  मालदीव की सबसे बड़ी आधारभूत संरचना और कनेक्टिविटी परियोजना में से एक हनीमधु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार पर काम शुरू कर दिया। 

 

यह परियोजना भारत द्वारा 800 मिलियन डॉलर लाइन आफ क्रेडिट से पूरी की जाएगी। इस परियोजना पर काम 2021 से शुरू होने का अनुमान है। इस परियोजना में टर्मिनल, फ्यूल फार्म तथा फायर स्टेशन का उन्नयन (अपग्रेड) करना है। साथ ही टर्मिनल को बाइस सौ मीटर लंबा बनाना तथा A320s और बोइंग 737 के रखरखाव करने की व्यवस्था करना है।

 

एएआई के उच्च स्तर के शिष्टमंडल ने इसी हफ्ते मालदीव में वहां के आर्थिक विकास मंत्री फैयाज स्माइल तथा अन्य पार्लिमेंट के सदस्यों से मुलाकात की। एयरपोर्ट विस्तार के साथ ही 6 अन्य प्रोजेक्ट भी इसी 800 मिलियन डॉलर लाइन आफ क्रेडिट से फंड किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News