सारी जिन्दगी जेल काट दूंगा पर सरेंडर नहीं करूंगा : यासीन मलिक

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 06:59 PM (IST)

श्रीनगर: परवर्तन निदेशालय ( ईडी) द्वारा यासीन मलिक को भेजे गए फेमा नोटिस पर यासीन मलिक ने तीखी प्रतिक्रया दी है। जेकेएलएफ के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक ने कहा है कि एनआईए और ईडी हुरिर्यत नेताओं को दबाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नोटिस सरेंडर करने के लिए भेजे जाते हैं पर मैं नई दिल्ली को बता दूं कि मैं अपनी सारी जिन्दगी तिहाड़ जेल में गुजार दूंगा पर ईडी के समक्ष सरेंडर नहीं करूंगा।


मलिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फिलहाल उन्हें ईडी की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है। गौरतलब है कि मलिक सहित तीन लोगों को ईडी ने विदेशी मुद्रा मामले में फेमा नोटिस भेजा है और एक महीने के टनदर जवाब देने को कहा है। आगे कहा गया है कि अगर एक महीने के भतीर जवाब नहीं दिया जाता है तो तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News