शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण
punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 08:20 AM (IST)
नेशनल डेस्क: शिवराज सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया। सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है। मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए 35% सरकारी नौकरी में अब आरक्षण होगा। शिवराज की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यानि अब सीधी भर्ती में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में 35% आरक्षण का फार्मूला लागू
इसके लिए मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1997 को संशोधित किया गया है। वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में 35% आरक्षण का फार्मूला लागू होगा।
इससे पहले शिवराज सरकार लाडली बहना योजना के तहत शिवराज सरकार महिलाओं को 1500 रुपये महिलाओं के खाते में भेजती है। शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि आगे चल कर ये राशि बढ़ा दी जाएगी और ये 3000 रुपये प्रति महीने तक हो सकती है।
