उम्र की दीवार टूटी! 35 वर्षीय युवक के प्यार में पागल हुई 60 वर्षीय महिला, भागकर रचाई शादी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार के बांका जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसने न केवल परिजनों को बल्कि पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। यहां एक 60 वर्षीय महिला और 35 साल के युवक के बीच का प्रेम प्रसंग रविवार को सार्वजनिक ड्रामे में बदल गया। प्यार की कोई उम्र नहीं होती की कहावत को सच करते हुए यह महिला अपने से 25 साल छोटे प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई थी।

घर-बार छोड़कर रचाई शादी

मामला अमरपुर क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार 60 साल की बुजुर्ग महिला का दिल अपने ही क्षेत्र के एक युवक पर आ गया था। दोनों के बीच प्रेम इतना गहरा हुआ कि महिला ने अपने पति, बच्चों और भरे-पूरे परिवार की परवाह किए बिना प्रेमी के साथ भागने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि दोनों ने गुप्त रूप से शादी भी रचा ली थी।

बस स्टैंड पर 'रणक्षेत्र' बना नजारा

रविवार को जब यह प्रेमी जोड़ा वापस लौटा तो उन्हें देखते ही परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जैसे ही महिला और युवक अमरपुर बस स्टैंड पर उतरे पहले से घात लगाकर बैठे महिला के पति और बेटों ने उन्हें घेर लिया। गुस्से से आगबबूला बेटों और पति ने युवक को पकड़ लिया और बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। स्टैंड पर मौजूद यात्री इस 'हाई-वोल्टेज ड्रामे' को देख दंग रह गए।

पुलिस और स्थानीय लोगों का हस्तक्षेप

सरेआम मारपीट होते देख बस स्टैंड पर भारी भीड़ जमा हो गई। हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। हैरानी की बात यह रही कि मारपीट के दौरान भी महिला अपने प्रेमी का बचाव करती दिखी। उसने स्पष्ट किया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी। इस घटना के बाद पूरे बांका जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग उम्र के इस बड़े फासले और महिला के साहसी (या विवादित) कदम पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News