बिना फोन और इलेक्ट्रिक गैजेट के महिला ने बिताए 8 घंटे, जीत लिए 1 लाख
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 01:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आज के इस दौर में लोग गैजेट्स और फोन पर इतने निर्भर हो गए हैं कि इनके बिना रहने का सोच भी नहीं सकते। चीन में एक महिला ने इस असंभव काम को संभव कर दिखाया है। यहां पर एक हुई अनोखी प्रतियोगिता में मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के 8 घंटे गुज़ारे हैं। इस दौरान उन्हें केवल टॉयलेट ब्रेक के लिए बिस्तर छोड़ा।
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 100 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रतिभागियों को न तो गहरी नींद लेनी थी और न ही किसी तरह की बेचैनी या तनाव दिखाना था। इस दौरान उनकी कलाई पर स्ट्रैप बांधा गया था, जो उनकी तनाव और एंग्जायटी को मापते थे। इसमें एक महिला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 में से 88.99 अंक हासिल किए। महिला को 10,000 युआन यानि की लगभग 1.2 लाख रुपये का कैश प्राइज़ दिया गया है।
ऐसी जानकारी सामने आई है कि चीन में लोगों को पहले भी कई बार और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जिंदगी जीने का ढंग सिखाया गया है। इस साल की शुरुआत में एक चीनी पीएचडी छात्र, जो यूके में पढ़ाई कर रहे थे, ने बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल किए 134 दिनों में चीन के 24 मुख्य प्रांतों की यात्रा की थी।