नौकरी का झांसा, GB रोड की कैद, सेक्स रैकेट से रेस्क्यू हुई महिला, कोठे से मिली आजादी
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 05:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एक ऐसा मामला उजागर किया है जो समाज की कड़वी सच्चाई को सामने लाता है। पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला को नौकरी का सपना दिखाकर दिल्ली लाया गया था लेकिन उसकी किस्मत ने करवट कुछ और ही ली। दिल्ली के कुख्यात जीबी रोड रेड लाइट एरिया में इस महिला को बेच दिया गया और जबरन वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल दिया गया। इस महिला को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 5 अप्रैल को जीबी रोड स्थित एक कोठे से बचाया। पुलिस को इस कार्रवाई में सफलता तब मिली जब पीड़िता ने लगभग दस दिन पहले किसी तरह अपने भाई से संपर्क किया और अपनी हालत के बारे में बताया। भाई ने तत्परता दिखाते हुए एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) की मदद ली और फिर मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
कोठे का प्रबंधक मौके पर गिरफ्तार
रेस्क्यू के दौरान पुलिस ने उस वेश्यालय संचालक को भी गिरफ्तार किया जो पूरे अवैध धंधे की देखरेख कर रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि पीड़िता को लगभग तीन महीने पहले दिल्ली लाया गया था और तब से वह लगातार शोषण का शिकार हो रही थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि महिला केवल पांचवीं कक्षा तक पढ़ी हुई है और एक साल पहले उसका तलाक हो चुका था। वह पहले घरेलू सहायिका का काम करती थी लेकिन गरीबी और बेरोजगारी के चलते जब उसे नौकरी का प्रस्ताव मिला तो उसने सोचा कि दिल्ली जाकर कुछ बेहतर कर पाएगी। दुर्भाग्यवश यह प्रस्ताव धोखे में बदल गया।
अब कानूनी कार्रवाई और पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू
महिला के बयान को दर्ज कर लिया गया है और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। साथ ही महिला को पुनर्वास के लिए उचित संस्थान में भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है ताकि वह दोबारा एक सामान्य जीवन जी सके।
जीबी रोड: एक स्याह सच्चाई
दिल्ली का जीबी रोड भारत के प्रमुख रेड लाइट इलाकों में से एक है जहां सैकड़ों महिलाएं और लड़कियां—ज्यादातर नेपाल, नॉर्थ ईस्ट, बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल से—धोखे या मजबूरी में लाकर देह व्यापार के लिए मजबूर की जाती हैं। यह इलाका कई बार मानव तस्करी और महिला शोषण के मामलों को लेकर चर्चा में रहा है।