5 मिनट की पार्किंग के लिए महिला को देने पड़े 11 लाख रूपए, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 04:37 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आमतौर पर गाड़ी को पार्किंग में लगाने के लिए घंटो के हिसाब से पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, इंग्लैंड की एक महिला को सिर्फ पांच मिनट के लिए ही अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने पर लाखों रुपए देने पड़े। वो भी एक-दो लाख नहीं बल्कि पूरे 11 लाख रूपए का महिला को भुगतान करना पड़ा। वहीं, अब ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
5 मिनट के भीतर खरीदना होता है अपना पार्किंग टिकट
दरअसल, डार्लिंगटन, काउंटी डरहम की हन्ना रॉबिन्सन को पार्किंग के नियमों के उल्लंघन के लिए 11,000 पाउंड (लगभग 11,80,465 रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के मतुाबिक, रॉबिन्सन अक्सर फ़ीथम्स लीज़र सेंटर में अपनी कार पार्क करती हैं। यूके की एक्सेल पार्किंग सर्विसेज ने वहां एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत ड्राइवरों को कार पार्क में प्रवेश करने के पांच मिनट के भीतर अपना पार्किंग टिकट खरीदना होता है। यह नियम खासतौर पर उन लोगों को रोकने के लिए बनाया गया है, जो बिना भुगतान किए पास के सिनेमा का उपयोग करने के लिए कार पार्क का इस्तेमाल करते हैं।
अब तक भर दिए 67 जुर्माने
इस पार्किंग की निगरानी ANPR (ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रीडर) कैमरों द्वारा की जाती है, जो कार के प्रवेश और निकास के समय को रिकॉर्ड करते हैं। रॉबिन्सन ने 2021 से अब तक 67 जुर्माने भर दिए हैं, प्रत्येक जुर्माना लगभग 170 पाउंड (लगभग 18,000 रुपए) का है। रॉबिन्सन का कहना है कि उन्होंने हमेशा पार्किंग के लिए भुगतान किया है, लेकिन नए नियम के अनुसार उन्हें आगमन के 5 मिनट के भीतर टिकट खरीदना होता है। कार पार्क में इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी के कारण यह काम नहीं कर पाती हैं। रॉबिन्सन ने एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत में बताया कि यह बहुत ही हास्यास्पद है। मैंने भुगतान किया है। मैं पूरे पांच मिनट से कोशिश कर रही हूं। उन्हें कोई परवाह नहीं है। मैंने उनसे संपर्क करने के लिए हर संभव कोशिश की है।