पांच माह के बच्चे को मांड पिलाने को मजबूर ​महिला, CM ने दिए जांच के निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 08:39 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार के उपायुक्त को महुआटांड की नागेसिया बस्ती निवासी बिगो नागेसिया और उनके पोते के लिए भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है क्योंकि नन्हे बच्चे को उसकी दादी मांड़ पिलाकर पालने को मजबूर थी। इस संबंध में एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने लातेहार के उपायुक्त को इस सिलसिले में निर्देश दिए हैं और उनसे कहा है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करें और उन्हें इस बारे में सूचित करें। 

इससे पूर्व मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि बिगो नागेसिया का पुत्र लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फंसा है और उनकी पुत्रवधू की मौत कुछ दिन पूर्व हो गई थी। ऐसे में बिगो को अपने पांच माह के पोते का भरण-पोषण मांड़ पिलाकर करना पड़ रहा है। उन्हें बताया गया था कि गरीबी की वजह से बिगो अपने पोते के लिए दूध की व्यवस्था नहीं कर पा रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News