महिला ने तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदकर कथित रूप से की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 10:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक महिला के तीन बच्चियों के साथ कुंए में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक इंदू लोदी ने बताया कि कि लाख गांव के बैरवा की ढाणी में नानी देवी (30) तथा उसकी तीन बच्चियों के शव कुंए में तैरते पाए गए।

पुलिस दल ने शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चियां एक से चार साल के उम्र की है। पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News