आनंद विहार स्टेशन पर बिना ड्राइवर दौड़ा इंजन, लापरवाही में चालक निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः शनिवार को दिल्ली के आनंद बिहार रेलवे स्टेशन पर बिना ड्राइवर के इंजन चल पड़ा। करीब 40 मीटर दूर चलने के बाद इंजन के कुछ पहिए पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई घटना नहीं हुई। मामले में लापरवाही बरतने पर चालक को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक आनंद विहार स्टेशन के यार्ड में लाइन 5 पर एक डीजल इंजन खड़ा था। अचानक दोपहर में करीब 2.33 बजे इंजन चल पड़ा और 40 मीटर की दूरी पर इंजन के तीन पहिए पटरी से उतर गए। हालांकि इससे रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वहीं मामले पर रेल अधिकारियों कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, अधिकारियों के मुताबिक जब यार्ज में इंजन को खड़ा करते वक्त हैंड ब्रेक लगाया जाता है, चालक की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है, जिसमें चालक को निलंबित कर दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यार्ड में इंजन बंद करने के बाद पार्क किये जाते हैं और पार्क करते वक्त हैंडब्रैक भी लगाया जाता है। कभी भी ऐसी घटना नहीं होती है, अगर हैंडब्रेक सही तरीके से लगाये गए हों तो इंजन कभी आगे नहीं बढ़ता। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News