Winter Solstice: आज होगा सबसे छोटा दिन, रात को देर तक जमीन पर पड़ेगी चांद की रोशनी

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण के कारण आज (21 दिसंबर) को सबसे छोटा दिन एवं रात बड़ी होगी। गूगल ने आज के इस खास दिन के लिए डूडल भी खास बनाया है।
गूगल ने Winter Solstice को अपना डूडल बनाया है। साल के सबसे छोटे दिन को विंटर सॉल्सटिस यानि कि (संक्रांति) कहा जाता है। आज के दिन सूर्य की गति उत्तर की ओर दृष्टिगोचर होना प्रारम्भ हो जाती है, जिसे उत्तरायण का प्रारम्भ कहते हैं।

सूर्य की उत्तर की ओर गति होने के कारण अब 25 दिसंबर के बाद उत्तरी गोलाद्र्ध में दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगेंगे तथा रातें छोटी होने लगेंगी। वर्ष में इस प्रकार की खगोलीय घटना के तहत 21 मार्च को सूर्य विषुवत रेखा पर लम्बवत होगा। इससे दिन-रात बराबर होंगे। आज राच चांद की रोशनी भी धरती पर ज्यादा देर तक पड़ेगी।

माना जाता है कि Winter Solstice के साथ ही ठंड भी बढ़ने लगेगी। वहीं आयरलैंड में लोग सोलस्टाइस से कुछ दिन पहले 5 हजार पुराने कब्रिस्तान में लोग जमा होते हैं जहां वो कब्रिस्तान में सूर्य की किरणें पड़ने का इंतजार करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News