दिल्ली ने देखी सबसे ठंडी सुबह, 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ 2.4 डिग्री पहुंचा पारा

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे  उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड का कहर बरकरार है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिसंबर की सर्दी का यह आलम है कि शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 2.4 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 118 साल में ये दूसरा दिसंबर है, जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे पहले 1997 में इतनी लंबी ठंड पड़ी थी।  इस बार लगातार 14 दिनों से शीतलहर जारी है।

PunjabKesari

पूर्वानुमान के मुताबिक, अभी 3 दिन और इसका प्रकोप बना रहेगा। मौसम विभाग इस बात को दोहरा रहा है कि नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 जनवरी की रात या फिर जनवरी के पहले दो दिनों में बारिश पड़ सकती है। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जता दिया है कि शनिवार को भी इस ठंड से राहत मिलनेवाली नहीं है। ऐसे में रात और सुबह की सर्दी और ज्यादा भी बढ़ सकती है। 

PunjabKesari

राजस्थान में कई स्थानों पर रात का तापमान एक डिग्री सेल्सियस से पांच डिग्री सेल्सियस तक रहा है। शेखावटी अंचल में सर्दी जोरों पर है। सीकर जिले में गुरुवार को पारा जमाव बिन्दु पर पहुंच गया। इससे पेड़ों पर पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ बर्फ जमने लग गई है। शेखावटी क्षेत्र में चुरू, सीकर, झुंझनू जिले और निकटतम क्षेत्र आते हैं। राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन क्षेत्र माउंट आबू में तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चुरू, वनस्थली, बीकानेर, गंगानगर और अजमेर में रात का तापमान क्रमश: 1.3, 3.2, 3.7, 3.9 और 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  हरियाणा में नारनौल का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि हिसार का न्यूनतम 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News