महिलाओं की रक्षा करने, आतंकवाद की निंदा करने वाले नए सीरियाई नेताओं का समर्थन करेंगे : अमेरिका
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 11:56 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि वह आतंकवाद का त्याग करने, रासायनिक हथियारों के भंडार को नष्ट करने और अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने वाली नयी सीरिया सरकार को मान्यता देगा और उसका समर्थन करेगा। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि अमेरिका सीरिया में समूहों और क्षेत्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के अपदस्थ होने के बाद सत्ता का हस्तांतरण सुचारू रूप से हो।
उन्होंने इस बारे में स्पष्ट रूप से नहीं बताया कि अमेरिका किन समूहों के साथ काम करेगा, लेकिन विदेश मंत्रालय ने मुख्य सीरियाई विद्रोही समूह के साथ बातचीत की संभावना से इनकार नहीं किया है, भले ही उसे आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता हस्तांतरण प्रक्रिया और नयी सरकार को अल्पसंख्यकों के अधिकारों का पूर्ण सम्मान करने, सभी जरूरतमंदों को मानवीय सहायता पहुंचाने, सीरिया को आतंकवाद का अड्डा बनने रोकने या उसके पड़ोसियों के लिए खतरा बनने से रोकने तथा यह सुनिश्चित करने की स्पष्ट प्रतिबद्धता बनाए रखनी चाहिए कि रासायनिक या जैविक हथियारों के भंडार को सुरक्षित रखा जाएगा और सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जाएगा।''
ब्लिंकन ने कहा कि सीरियाई लोगों को अपना भविष्य तय करना चाहिए और अन्य देशों को ‘‘एक समावेशी और पारदर्शी प्रक्रिया का समर्थन करना चाहिए'' और इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका इस प्रक्रिया से बनने वाली भावी सीरिया सरकार को मान्यता देगा और उसका पूरा समर्थन करेगा।... हम सीरिया के सभी विविध समुदायों और निर्वाचन क्षेत्रों को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार हैं।'' ए