क्या चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 07:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। क्या यह उनका आखिरी मैच होगा? इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शुभमन गिल से रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि इस बारे में टीम में कोई चर्चा नहीं हुई है। गिल ने कहा, "हम सिर्फ फाइनल जीतने की रणनीति पर बात कर रहे हैं। रोहित के संन्यास को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है और मुझे नहीं लगता कि वह अभी इसके बारे में सोच रहे होंगे। मैच खत्म होने के बाद ही वह कोई फैसला लेंगे।"
रोहित शर्मा का भविष्य और चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
रोहित शर्मा जल्द ही 38 साल के होने वाले हैं और पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। भारत का अगला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट 2027 में होगा, तब उनकी उम्र लगभग 40 साल होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल के बाद रोहित क्या फैसला लेते हैं।
फाइनल में कौन जीतेगा? शुभमन गिल का जवाब
फाइनल में किसकी जीत होगी, इस पर शुभमन गिल ने कहा, "जो भी टीम दबाव को बेहतर तरीके से संभालेगी, जीत उसी की होगी।" उन्होंने टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को सबसे मजबूत बताया। गिल ने कहा, "रोहित, विराट, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में हैं, जिससे बैटिंग में गहराई आई है।"
टॉस हारे तो क्या होगा?
टॉस के महत्व पर गिल ने कहा कि टीम पहले और बाद में बैटिंग दोनों के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने हर तरह की प्रैक्टिस की है। फाइनल मैच में मैं खुद को थोड़ा ज्यादा समय देना चाहूंगा।"