विकसित भारत बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे: 8.4% GDP ग्रोथ पर बोले PM मोदी

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 07:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जीडीपी के तीसरी तिमाही के गुरुवार को आंकड़े सामने आए हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। यह सरकार के अनुमान से कहीं बेहतर है। वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। जोकि सरकार के संशोधित अनुमान 7 प्रतिशत से ज्यादा है। जीडीपी के आंकड़े सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए प्रयास करते रहेंगे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत जीडीपी वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और इसकी क्षमता को दर्शाती है। हमारे प्रयास तेज आर्थिक विकास लाने के लिए जारी रहेंगे जिससे 140 करोड़ भारतीयों को बेहतर जीवन जीने और एक विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी!


बता दें कि विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों में आई तेजी के बल पर चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7.6 प्रतिशत रहने दूसरे अग्रिम अनुमान के साथ ही चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह दर 4.3 प्रतिशत रही थी।

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा आज जारी द्वितीय अग्रिम अनुमान के अनुसार अक्टूबर दिसंबर 2023 तिमाही में जीडीपी के 43.72 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 40.35 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह से इसमें 8.4 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। इसमें कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी के 7.6 प्रतिशत की गति से बढ़कर 172.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 160.7 लाख करोड़ रुपये रहा था और वृद्धि दर 7.0 प्रतिशत रही थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News