तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी! खुद CM ने बताया सबकुछ
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 10:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ताजा बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा कि वह तीसरी बार चुनाव लड़ने की कोशिश नहीं करेंगे। इस बयान के बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि क्या वह तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, "मैं कोशिश नहीं करूंगा। हमारी पार्टी कोशिश करेगी। भाजपा का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री बन सकता है।" इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में कई कयासों को जन्म दे दिया है।
उत्तर प्रदेश में विकास और कानून व्यवस्था
जब उनसे पिछले आठ वर्षों की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में पूछा गया, तो सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कृषि, युवाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश, कानून व्यवस्था, पर्यटन और विरासत से जुड़े क्षेत्रों में किए गए सुधारों को राज्य की बड़ी उपलब्धियों में गिना।
महाकुंभ पर विपक्ष को करारा जवाब
महाकुंभ को "मृत्युकुंभ" कहने पर विपक्ष की आलोचना करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह मृत्युंजय महाकुंभ था, न कि मृत्युकुंभ। पश्चिम बंगाल से हर दिन करीब 50 हजार से एक लाख भक्त महाकुंभ में पवित्र स्नान करने आ रहे थे। विपक्ष का बयान पूरी तरह से भ्रामक है।"
सीएम योगी ने सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि जनता की संतुष्टि को बताया। उन्होंने कहा, "किसी भी सरकार की सबसे बड़ी सफलता जनता का विश्वास और समर्थन होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया है, जिसमें जनता का अपार समर्थन मिला है।"