15 अगस्त से यात्री फ्लाइट में ले सकेंगे मोबाइल और इंटरनेट का मजा

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अब आपको हवाई सफर के दौरान हवा में बात करने की आजादी मिल सकती है। यही नहीं आप फ्लाइट में इंटरनेट का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। मोदी सरकार 15 अगस्त से हवाई सफर करने वालों को यह सौगात देने जा रही है।

PunjabKesari

दूरसंचार विभाग ने फ्लाइट कनेक्टविटी की गाइडलाइंस तैयार कर ली हैं। अब इन पर उड्डयन और गृह मंत्रालय से राय मांगी गई है। अगस्त में अंतिम दिशा-निर्देश मिलने के आसार हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो आप अगस्त से फ्लाइट में अपना फोन यूज कर पाएंगे।

PunjabKesari

हवा में बात करने और इंटरनेट जैसी सुविधा देने के लिए स्पाइस जेट और जेट एयरवेज पहले ही अपनी रुचि दिखा चुकें हैं। इन फ्लाइट सर्विस प्रोवाइडर को 1 रुपये में इसका लाइसेंस मिलेगा। लेकिन टेक-ऑफ लैंडिंग के वक्त बात नहीं हो पाएगी। विदेशी एयरलाइंस में पहले से यह सर्विस मिल रही है। भारत में कोई गाइडलाइन न होने के कारण अभी तक सेवा उपलब्ध नहीं है।

PunjabKesari
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News